पॉवटा साहिब के बस स्टैंड की दयानीय हालत वैसे तो किसी से छुपी नहीं है नयी बिल्डिंग व उप-डिपो बनने के बाद भी यहाँ सुविधाओं का आभाव है! पाँवटा शहर तीन राज्यो के साथ अपनी सीमाओं को साँझा करता है ! पाँवटा साहिब बस स्टैंड से प्रतिदिन देहरादून, चंडीगढ़, यमुनानगर, सहारनपुर के लिए बसें चलती है और दिन भर यहाँ पर लोगो की भीड़ लगी रहती है और आये दिन लोगो से सामान चोरी होने की घटना सुनने को मिलती हैं! बावज़ूद इसके भी आज तक प्रशासन व एचआरटीसी ने यहाँ पर सीसीटीवी कैमरा लगाना ज़रूरी नहीं समझा! लोगो की सुरक्षा की दृष्टि से ये एक बड़ी लापरवाही है ! बस्टैंड पर दिन भर जेब क़तरे, स्नैचर, नशा करने वाले बिना किसी भय के घूमते रहते है! पिछले कल ही यहाँ पर पार्किंग में खड़ी स्कूटी जिसका नंबर HP17D-8469 को चोर चुरा ले गया और आज एक पुलिस का जवान बसस्टैंड पर दुकानदारो से पूछताछ कर चोर का कोई सुराग़ ढूँढ रहा था! आसपास के दुकानदारों तोमर मेडिकोज़, सुनील, ओम जूस कॉर्नर, आदि का कहना है कि यदि यहाँ पर सीसीटीवी लगे होते तो आम लोगो के साथ साथ पुलिस को भी चोर को पकड़ने में इससे मदद मिलती! जब इस पर अड्डा इंचार्ज पाँवटा साहिब मदन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने से आम लोगो के साथ साथ हमे भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! आये दिन लोग सामान चोरी होने की शिकायत लेकर हमारे पास आते है की हमारा सामान चोरी हो गया है आप कैमरा चेक़ करवाओ! हमे खेद है की सीसीटीवी नहीं लगे होने के कारण हम उनकी कोई भी सहायता नहीं कर सकते हैं! इस समस्या से उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है परंतु इसका अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है ! कुछ समय पहले तक बसस्टैंड में पुलिस का जवान अपनी सेवाए देता था परन्तु अब उसको भी यहाँ से हटाया गया है !