शिलाई विकास खंड के गाँव टटीयाना के एक व्यक्ति अनिल कुमार पुत्र जोगी राम के साथ हरियाणा के प्रतापनगर खिजराबाद में वर्दी की आड़ में लूटपाट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक टटीयाना गाँव के रहने वाले अनिल कुमार पांवटा साहिब में एक प्राईवेट इंस्टीट्यूट व होटल चलाते है इसके लिए फर्नीचर आदि अन्य सामान खरीदने के लिए यमुनानगर गया हुआ था, वहा पर उनकें साथ तीन पुलिस वर्दी धारी कर्मियों द्वारा सात लाख रुपये की लूट की गई है। आपको बता दें कि यह आरोपी हरियाणा पुलिस को जन सुरक्षा के लिए दिए वाहन डायल-112 जिसका नंबर HR99 0674 में सवार थे! प्रतापनगर पुलिस को दी शिकायत में टटीयाना निवासी शिवा कॉलोनी पाँवटा साहिब में रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि वह पांवटा साहिब में अपने शिक्षण संस्थान और होटल के लिए यमुनानगर से फर्नीचर खरीदने के लिए गया हुआ था। जिसके लिए वह किसी तरह 7 लाख रुपये का इंतजाम फर्नीचर खरीदने के लिए अपनी कार से यमुनानगर के लिए चला, जैसे ही वह यमुनानगर के प्रतापनगर क्षेत्र को क्रॉस किया, तभी एक लड़के ने उससे लिफ्ट मांगी। लड़के को मदद की जरूरत को देखते हुए उसने लड़के को अपनी गाड़ी में बिठा लिया कुछ दूर जाने पर ही लड़का पानी पीने के लिए कहने लगा तो उसने गाड़ी एक तरफ लगा दी। तभी उस लड़के ने अपने बैग से लैपटॉप निकाला और कुछ काम करने लगा। कार में बैठे लड़के ने अनिल कुमार से थोड़ी देर के लिए कार रोकने की गुज़ारिश की, कि उसे एक जरूरी मेल करनी है और उसका नेट नेटवर्क डिस्ट्रबेंस की वजह से काम नहीं कर रहा है जिस पर अनिल ने अपनी कार साइड में लगा कर लड़के के काम पूरा होने का इंतजार किया जिसके बाद लड़के ने अपने फ़ोन से किसी नंबर पर फोन किया। चंद मिनटों बाद वहां पर डायल 112 की गाड़ी आई जिसमें 3 पुलिसकर्मी वर्दी में और एक व्यक्ति सिविल ड्रेस में सवार था उन्होंने अनिल से उस लड़के को अपनी कार में बिठाने का कारण पूछा और कहाँ की ये लड़का शातिर बदमाश है पुलिस को इसकी काफ़ी समय से तलाश थीं इतना बोलकर वो पुलिस वाले अनिल की कार की तलाशी लेकर कार की चाबी और केश वाला बैग लेकर लिफ़्ट मागने वाले लड़के को साथ लेकर मौके से फरार हो गए। अनिल कुमार ने आनन फ़ानन में पास के पुलिस थाने से संपर्क किया! जाँच अधिकारी बलदेव राज ने बताया की शिकायतकर्ता की शिकायत मिली है जिसमे 3 पुलिस कर्मीयो थानेदार रामभूल, SPO मंजीत सिंह, SPO जसबीर सिंह को आरोपियों का सहयोग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है! जिनपर धारा 395, 120B, 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है! पुलिस अब अन्य मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गयी है!