Thursday, December 26, 2024

हिमाचल में 16 से 18 मार्च तक होगी शराब ठेकों की नीलामी..

- Advertisement -

प्रदेश में शराब ठेकों की नीलामी 16 से 18 मार्च तक होगी। कर एवं आबकारी विभाग ने आवेदन जमा करने और नीलामी का शेड्यूल जारी कर दिया है। सोलन, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, पांगी, किन्नौर और हमीरपुर के ठेकों की नीलामी 16 मार्च को होगी। इनके लिए आवेदन 14 और 15 मार्च को लिए जाएंगे। शिमला, बिलासपुर, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ और नूरपुर के ठेके 17 मार्च को नीलाम होंगे। आवेदन 15 और 16 मार्च को होंगे। मंडी, सिरमौर, चंबा व ऊना के ठेके 18 मार्च को नीलाम होंगे। इनके लिए आवेदन 16 और 17 मार्च को होंगे। शराब के एक यूनिट के लिए से एक व्यक्ति के एक से अधिक आवेदन मंजूर नहीं होंगे। शेड्यूल के अनुसार सोलन में जिला परिषद हॉल, कांगड़ा में लायंस क्लब श्याम नगर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व पांगी के जिला परिषद हॉल कुल्लू, किन्नौर के बचत भवन रिकांगपिओ और हमीरपुर के ठेकों की नीलामी और आवेदन बचत भवन हमीरपुर में होंगे। शिमला के सामुदायिक भवन न्यू शिमला, बिलासपुर के जिला परिषद हॉल, नूरपुर के उप आयुक्त कर एवं आबकारी कार्यालय व बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ के ठेकों की नीलामी व आवेदन बीबीएनआईए हॉल में होंगे। मंडी के विपाशा सदन, सिरमौर के एसएफडीए हॉल नाहन, चंबा के बचत भवन और ऊना के ठेकों की नीलामी और आवेदन बचत भवन में लिए जाएंगे !

15 से 20 फीसदी अधिक दाम पर नीलाम होंगे ठेके

प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शराब ठेकों की नीलामी 15 से 20 फीसदी अधिक दाम पर होगी। वर्ष 2017-18 से प्रदेश में शराब के ठेकों का दस फीसदी शुल्क बढ़ाकर नवीनीकरण किया जाता रहा है। सुक्खू सरकार ने इस वर्ष ठेकों की नीलामी करने का फैसला लिया है। अगर 10 फीसदी शुल्क बढ़ाकर ठेकों का नवीकरण किया जाता तो सरकार को 2,357 करोड़ का राजस्व प्राप्त होने की संभावना थी। नीलामी से सरकार ने 2,500 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है। इससे तय है कि प्रदेश में शराब के दामों में 1 अप्रैल से बढ़ोतरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First