Wednesday, December 25, 2024

शोरूम से टेस्ट ड्राईव लेने गया व्यक्ति बाईक लेकर फ़रार, बाईक पाँवटा साहिब में बरामद

- Advertisement -

पाँवटा साहिब पुलिस ने गोविंदघाट बेर्रीयर पर एक बिना नंबर की बाइक जो हिमाचल की तरफ़ आ रही को चेकिंग के लिए रोका, बाइक सवार ने अपना नाम नीरज रोहताश निवासी हरिद्वार का रहने वाला बताया! पुलिस आरक्षी विनीत ने बाइक पर नंबर ना होने का कारण व बाईक के कागजात दिखाने को कहा जिस पर आरोपी यह बाइक अपने भाई की बताकर बोला कागज उसके भाई के पास होंगे जो रामपुरघाट मे रहता है मे अभी उसके पास से बाइक के कागज़ात ले कर आता हूँ! उसके बाद वह वहा से चला गया और आज तीसरे दिन तक भी जब वो वापस नहीं आया तो पुलिस को संदेह होने लगा की यह बाइक कही चोरी की ना हो तथा आरक्षी विनीत ने इस विषय में खोज बिन शुरू कर दी! वह बजाज एजेंसी पौंटा साहिब गया और बाइक के बारे में पता करने लगे जिस पर एजेंसी वाले ने बताया की यह बाइक पुष्कर ऑटो मोबॉइल हरिद्वार कि है पुलिस आरक्षी द्वारा वहा पर बातचीत करने पर उन्होंने बताया की यह बाइक साकिर ऑटो मोबाइल सुल्तानपुर हरिद्वार को जारी की गई है पुलिस आरक्षी ने जब वहा पर भी बातचीत की तब जाकर इस वारदात पर से पर्दा उठा तथा उन्होंने बतलाया की एक व्यक्ति अपनी होंडा CD110 बाइक जिसका नंबर UP 17U 9845 है एक्सचेंज करवाने शोरूम आया था और नई पल्सर 160NS के बारे में जानकारी लेने लगा तथा वहा मोजूद कर्मचारियों से इस बाइक को लेने में दिलचस्बी दिखाने लगा और इस बाइक को चला कर देखने का अनुरोध करने लगा!

 

शोरूम के लड़के ने उसे बाईक कि चाबी दी आरोपी ने बाइक मे चाबी लगा दी और टेस्ट ड्राइव पर वहा से बाइक ले कर भाग गया उन्होंने यह भी बताया की बाइक चोरी होने पर हमने कोतवाली प्रभारी लक्सर हरिद्वार को भी इसकी शिकायत दी है जब प्रभारी लक्सर से आरक्षी विनीत की बात हुई तो जिन्होंने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की हम आगामी कारवाही हेतु यहाँ से अपनी टीम को पौंटा साहिब भेज रहे है! पॉवटा साहिब पुलिस की मुस्तैदी के कारण ही यह बाईक बरामद हो पायी है जिसकी सराहना हो रही है!जबकि हेरानी की बात तो यह है कि आरोपी हरिद्वार से इतनी लंबी दूरी तय करके बिना नंबर की बाईक लेकर उतराखंड पुलिस से बच कर पाँवटा साहिब कैसे पहुँचा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First