बद्दी: सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बैंक डकैती के प्रयास का मामला सामने आया हैं। चोर रात के अंधेरे में बैंक के पिछली तरफ सरिया तोड़ रोशनदान के सहारे अंदर घुसे! लेकिन वह लूटपाट करने में असफल रहे। यह घटना बद्दी के साई रोड पर स्थित एक्सिस बैंक में देर रात को सामने आई। गनीमत यह रही कि चोर बैंक में रखा लॉकर नहीं तोड़ पाए और चोरी करने में नाकाम हो गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वो घरों पर तो हाथ साफ कर ही देते हैं लेकिन अब बैंकों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। जहां यह घटना हुई उस बाजार में लगभग आधा दर्जन बैंक बने हुए हैं लेकिन चोर विफल हो गए वरना बडी लूट हो सकती थी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर ने बताया कि मामले का खुलासा सुबह के समय हुआ जब वह अपनी ड्यूटी के लिए बैंक में पहुंचे। बैंक में पहुंचते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे टूटे देखे। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि देर रात एक्सिस बैंक में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया है। चोर बैक की पिछली साइड से सरिया तोड़ रोशनदान के सहारे अंदर गए, लेकिन चोर चोरी करने में नाकाम रहे। उन्होंने बताया कि चोर अंदर तो पहुंचे, लेकिन बैंक में रखा लॉकर नहीं तोड़ पाए। जिससे चोर चोरी करने में नाकाम हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे !