शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के 29वें राज्यपाल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है शिव प्रताप शुक्ला यूपी के गोरखपुर जिले के रुद्रपुर के रहने वाले हैं। चार बार विधायक, तीन बार केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
साल 1989 में पहली बार बने विधायक
शिव प्रताप शुक्ला 1989 में पहली बार गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बने। 1991 में वे स्वतंत्र प्रभार मंत्री शिक्षा बने थे। साथ ही उन्हें समाज कल्याण, उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ खेल मंत्रालय का भी दायित्व मिला था। साल 1996 में वह प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री बने।
UP में योगी विरोधी माने जाते रहे है शिव प्रताप शुक्ल
शिव प्रताप शुक्ल पूर्वांचल में सीएम योगी के गोरखपुर से आते हैं. बीजेपी में ब्राह्मणों के एक प्रभावी चेहरे के तौर पर वो देखे जाते थे! पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रहे शिव प्रताप शुक्ल को गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में ब्राह्मण सियासत का बैलेंस फैक्टर माना जाता था शिव प्रताप शुक्ल और सीएम योगी के बीच छत्तीस के आंकड़े जगजाहिर रहे हैं! योगी आदित्यनाथ ने एक समय शिव प्रताप शुक्ल को गोरखपुर में चुनावी मात दिलाकर उनकी पूरी सियासत खत्म कर दी थी शिव प्रताप ने लगातार चार बार विधानसभा का चुनाव जीता है. 1989,1991,1993 और 1996 में विधायक और यूपी में मंत्री भी रहे. योगी ने अपना सियासी वर्चस्व कायम करने के लिए शिव प्रताप के खिलाफ अपना प्रत्याशी खड़ा करके उन्हें चुनाव हरवाया था! शिव प्रताप शुक्ल और योगी के बीच यहीं से सियासी अदावत शुरू हो गई! शिव प्रताप शुक्ल बीजेपी में साइड लाइन कर दिए गए, लेकिन पार्टी के प्रति उन्होंने अपनी वफादारी नहीं छोड़ी नरेंद्र मोदी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने तो शिव प्रताप शुक्ल का 14 साल के बाद सियासी पुनरुद्धार हुआ! वह राज्यसभा सदस्य बने और मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए गए थे!
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने शिव प्रताप शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन के व्यापक अनुभव से प्रदेश और यहां की जनता को लाभ होगा।
उप मुख्यमंत्री ने भी नवनियुक्त राज्यपाल को बधाई दी है।