Thursday, December 26, 2024

पांवटा साहिब में युवक से पैसे छीन भागे बदमाश..

- Advertisement -

पांवटा साहिब में कृपाल शीला गुरुद्वारा के नजदीक शिलाई के एक युवक से 45000 नकदी छीन कर कुछ व्यक्ति फरार हो गए। युवक द्वारा शिकायत करवाए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार-पांच युवकों को हिरासत में लिया। युवक रविन्दर पुत्र बिजा राम निवासी गांव टिक्कर डा0, तहसील व थाना शिलाई जिला सिरमौर, शिमला में दिहाड़ी मजदूरी करने वाला बताया जा रहा है 18 जनवरी को शिमला से शिलाई अपने घर की ओर जा रहा था शाम के समय वह पांवटा बस स्टैंड पहुंचा तो उसे शिलाई जाने के लिए कोई बस नहीं मिली। व्यक्ति के पास दो-तीन महीने के दिहाडी मजदूरी करके कमाए 45000/- रूपये भी थे।

व्यक्ति ने रात के लगभग 7 बजे पांवटा बस स्टेंड के पास रूकने के लिए कमरे का पता किया तो इसे किसी ने देवीनगर की तरफ सस्ता कमरा मिलने के बारे में बताया । जब यह देवीनगर कृपाल शीला गुरूद्वारा के पास पहुचां तो उसे 4-5 लड़के मिले ।  जिनसे इसने रात को ठहरने के लिए कमरे के बारे में पूछा तो वह लोग इसे कमरा दिखाने के लिए अन्धेरे में झाडियों की तरफ एक टूटे हुये मकान के पास ले गए जहां पर उन लडको ने इसे घेर लिया तथा डरा धमकाकर इससे सारे पैसे छीन कर भाग गए। पांवटा साहिब में पहले से ही इस तरह के गैंग सक्रिय है इससे पहले भी कई लोगों के साथ छीना झपटी पैसा वसूली कि घटना सामने आ चुकी है ! पांवटा साहिब में सक्रिय यह युवक नशे के आदी हैं और नशे के लिए किसी भी हद तक जाकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं चूंकि यह सक्रिय गैंग स्नेक और दूसरी नशे की आदी हैं इसलिए अधिकतर पुलिस भी इन्हें डांट फटकार कर भगा देती है।

वही इस बारे में डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि इस तरह के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों को चाहे वह कोई भी हो नियमानुसार कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First