Thursday, December 26, 2024

पांवटा साहिब देवी नगर में घर में लगी आग, लाखो का सामान जलकर खाक..

- Advertisement -

पांवटा साहिब देवी नगर के वार्ड नंबर 10 में उस समय हूड़दम मच गया जब एक मंजिला मकान से आग कि लपटे घर के बहार निकलने लगी! बता दें कि यह हादसा वार्ड नंबर 10 राधा कॉलोनी मकान नंबर190/13 देवी नगर में पेश आया है। यह मकान एक्स आर्मी मैन संजू ठाकुर का है जो यहाँ पर अपनी धर्मपत्नी परीचा ठाकुर, पुत्र शिवांश ठाकुर एवं पुत्री प्रियल ठाकुर के साथ रह रहे थे! यह हादसा कल शाम करीब 5.20 के आसपास हुआ है। घटना का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है ! इस दौरान घर में कोई नहीं था धर्मपत्नी बच्चो के साथ बाज़ार गयी थी और संजू ठाकुर कार कि मुरमत करवाने गए हुए थे! तभी आस पास के लोगों से फ़ोन के माध्यम से सूचना मिलने पर घर के मालिक आनन-फानन में घर पहुंचे और देखा कि पूरा घर जल कर स्वाह हो चुका था। आग में घर का लाखों का नुकसान हुआ है। घर का पूरा फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा बिजली की वायरिंग जली हुई थी। किसी तरह आग पर परिवार व आसपास के लोगो ने काबू करने की कोशिश की और अग्निशमन विभाग को सूचित किया तथा विभाग द्वारा तुरंत आग पर काबू पा लिया गया! पीड़ित परिवार ने बातचीत में बताया कि इस घटना में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी, ऐसी, फर्नीचर और सोने के आभूषण भी शामिल है जिसमें सोने की एक चेन (7ग्राम) 3 अंगूठियां, जिसमें एक लेडीस और एक जेंट्स है जो बेड के सिराने में बने बॉक्स के अंदर रखे हुए थे भी आग़ कि लपटों में समां गए ! जिस घर में आग लगी है वह घर पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन पर है जिसकी मासिक किस्त भी जाती है!

 

पीड़ित परिवार ने बताया कि इस आग कि घटना में उनकी जीवन भर की पूंजी तबाह हो गई है तथा भविष्य में उन्हें यह उम्मीद नहीं है कि वह इसे फिर से बना भी पायंगे या नही उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि नुकसान का जायजा लेकर उन्हें राहत प्रदान की जाए ताकि वह अपने परिवार को सुचारू रूप से चला सके। संजू ठाकुर परिवार में एक मात्र कमाने वाले हैं।

नगर पार्षद मधुकर डोगरी ने पीड़ित परिवार से कि मुलाकात 

शाम को घटना की सूचना मिलते ही नगर पार्षद मधुकर डोगरी ने पीड़ित परिवार के पास जाकर उनसे बातचीत की तथा उन्होंने बताया कि अगले दिन सुबह पटवारी, कांनगो को साथ लेजाकर पीड़ित परिवार के घर पर हुए नुक्सान का जायजा लिया गया है! तथा उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है! मधुकर डोगरी ने कहा है कि पीड़ित परिवार को सरकार व प्रशासन से हर संभव मदद दिलवाई जायगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First