Wednesday, December 25, 2024

पाँवटा साहिब हॉस्पिटल में शराब के नशें में धूत टेक्नीशियन ने छाती की जगह कर दिया टाँग का एक्स-रे, लोगों ने बुलाई पुलिस ..

- Advertisement -

पॉवटा साहिब: सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब में प्रतिदिन हज़ारो लोग अपना इलाज कराने आते है! परंतु सरकारी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य व्यवस्था किस कदर चरमरा रही है। इस बात को तो आप भली भाँति जानते है! स्वास्थ्य व्यवस्था कि पोल खोलने वाला एक मामला आज सिविल हॉस्पिटल पॉवटा साहिब में सामने आया जब रात 9 बजे नारीवाला के पास दुर्घटना में घायल शिलाई के गाँव नाया के एक ही परिवार के 4 सदस्यों को जिनमे दिनेश शर्मा पुत्र शुपा राम उम्र 42 वर्ष व उनकी पत्नी (उम्र 41) तथा बुज़ुर्ग माता-पिता जिनकी उम्र 62 व 70 वर्ष है को घायल अवस्था में सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब लाया गया। जहां डॉक्टर नें उन्हें एक्स-रे के लिए लिखा लेकिन डॉक्टर एक्स-रे रिर्पोट देखकर हैरान रह गई शराब के नशें में धूत टेक्नीशियन ने घायल शूपा राम का छाती की जगह टाँग का एक्स-रे कर दिया और बाक़ी घायलों के भी टेढ़ें मेड़े एक्स-रे करता रहा! इस बीच घायलों को 3-4 बार इमरजेंसी वार्ड से एक्स-रे लैब तक ले जाना पड़ा।और हर बार टेक्नीशियन सही से एक्स-रे नहीं कर पा रहा था!


जिससे परेशान होकर नाईट इमरजेंसी ड्यूटी में तेनात डॉक्टर संगीदा ने ख़ुद एक्स-रे लैब में जाकर बार बार एक्स-रे ग़लत करने का कारण पूछा तो नशें में धूत टेक्नीशियन उनसे ही उलझ पडा और साथ आये लोगो के साथ हंगामा करने लगा।मोके पर मोजुद लोगो ने पुलिस को बुलाकर उसको पुलिस के हवाले कर दिया! पुलिस ने देर रात उसका मेडिकल करवाया! इस घटना पर जब डॉक्टर अभिताब जैन से बात की गई तो उन्होंने कहाँ की ये टेक्नीशियन हस्पताल का कर्मचारी नहीं है यह  krshnaa diagnostics Pvt Ltd कंपनी का कर्मचारी है जिसके पास हॉस्पिटल में एक्स-रे इत्यादि करने का टेका है! और कंपनी से बात करके ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त करवाईं करवाई जाएगी। यहाँ गेहमियत यह रही कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटे नहीं आयी थीं वरना जिस तरहा की लापरवाही पाँवटा सिविल हॉस्पिटल में लगातार सामने आ रहीं है इससे किसी की समय पर इलाज़ के आभाव से जान भी जा सकती है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First