Wednesday, December 25, 2024

काँगड़ा में 2 छात्र गुटों के बीच जम कर चले लात घुसे, 2 छात्र ज़ख्मी..

- Advertisement -

हिमाचल के कांगड़ा स्थित नगर के कॉलेज रोड में गुरुवार दोपहर बाद 2 गुटों में हुई मारपीट के दौरान कॉलेज के 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्र DAV कॉलेज कांगड़ा के BA अंतिम वर्ष के छात्र हैं। जैसे ही छात्र कॉलेज से निकले तो कॉलेज रोड में गेट के बाहर कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावर डंडों और हथियारों से लैस थे। बीच बाजार गुंडागर्दी से अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज के साथ ही 2 निजी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र भी वहां से इधर-उधर भागने लगे। दुकानदारों द्वारा पुलिस थाना को सूचित करने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर लगभग आधा घंटा देरी से पहुंची हमलावर हथियारों को लहराते हुए कॉलेज रोड में गुंडागर्दी का प्रदर्शन करते रहे।

सहपाठी के साथ हुई थी बहसबाजी
मारपीट के दौरान घायल हुए कॉलेज के छात्र केशव ने बताया कि वो कक्षा लगाकर जैसे ही कॉलेज के गेट से बाहर निकले तो वहां पर कुछ लड़के झुंड बनाकर खड़े थे। जिनमें सौरभ जो कॉलेज का छात्र है। उसके साथ अन्य लड़कों सागर, नितिन, अंकुश, अमन, सिद्धांत मोंगरा ने डंडों और हथियारों से उन पर हमला कर दिया। केशव ने बताया कि कॉलेज जाते समय उनके सहपाठी सौरभ के साथ कुछ बहसबाजी हुई थी।

सहपाठी द्वारा हमला किए जाने का नहीं था अंदाजा
लेकिन मामला निपट गया था, उन्हें नहीं पता था कि कक्षा लगाने के बाद बाहर उनका सहपाठी बाहरी युवकों के साथ उन पर हमला करने वाला है। केशव, आरव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों के सिर पर टांके लगे हैं। स्थानीय व्यापारी पहले भी कई बार पुलिस प्रशासन से कॉलेज रोड में पुलिस की गश्त बढ़ाने व पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First