Thursday, December 26, 2024

सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए तैयार..

- Advertisement -

नाहन (सिरमौर)। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में पहले जैसी स्थिति पैदा न हो, इसको लेकर विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य महकमे ने जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने की तैयारी कर ली है। अभी फिलहाल अस्पतालों में आने वाले मरीजों के ही सैंपल लिए जाएंगे। भविष्य मे यदि करोना के मामलों में इजाफा होता है तो जगह-जगह केंद्र स्थापित कर सैंपलिंग का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके संकेत दे दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग को सरकार से भी कोरोना के निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश मिले हैं। लिहाजा, विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला प्रशासन भी कोरोना की रोकथाम को लेकर सख्ती बरत सकता है। मास्क और दो गज की दूरी नियमों को अनिवार्य किया जा सकता है।
सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने बताया कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर पहले से जारी नियमों का पालन करना होगा। मास्क और दो गज की दूरी ही इसके मुख्य हथियार हैं।

स्वास्थ्य विभाग के पास 1600 बूस्टर डोज

स्वास्थ्य विभाग के पास अभी बूस्टर की 1600 डोज हैं। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बूस्टर डोज को लेकर विभाग की ओर से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 36 फीसदी के करीब ही हासिल किया गया है। अब तक 1,40,068 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है, जबकि विभाग की ओर से 3,89,000 लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First