पाँवटा साहिब: 2017 बैच के युवा पुलिस ऑफ़िसर रमाकांत ठाकुर को पाँवटा साहिब में अभी मात्र 6 महीनें के आस पास का समय ही हुआ हैं! परंतु अपनी स्वच्छ छवि और काम के प्रति इनका समर्पण देख़ कर लोगों के बीच ख़ासे लोकप्रिय हो रहे है! विधानसभा चुनाओं से ठीक पहले पाँवटा साहिब जैसे व्यस्त और तीन राज्यो से लगतीं सीमाओ वाले शहर की सुरक्षा कमान सँभालने वाले डीएसपी रमाकांत ठाकुर नें ट्रेफ़िक, अवैध मायनिंग, चोरी, नशा आदि बेचने वालों के नाक में दम कर दिया है ! पॉवटा साहिब में क़ानून व्यवस्था पहले से आत्यधिक दुरुस्त हुई है! हर समय शहर के चौराहे पर पुलिस मुस्तैद से खड़ी नज़र आती है और रात भर पुलिस की गश्त के कारण ही नगर वासी बिना चोरी के डर से चैन से सो पाते हैं!
हालाँकि कुछ ऐसे पुलिस कर्मियों को,जिन्हें इतनीं मुस्तैदी दिखाने की आदत नहीं है ज़रूर परेशान कर रही है लेकिन आम लोगों को इसका लाभ मिल रहा हैं और अपराध के मामलो में भी गिरावट आ रहीं हैं! रमाकांत ठाकुर को पैदल ही गोविंद घाट बैरियल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था को जॉचना हो या बाइक के साइलेंसर मॉडीफ़ाई करवाकर शहर में घूम कर लोगों के नाक में दम करने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई हों लोगो को खासी पसंद आ रहीं हैं! हिमाचल में अब नयी सरकार बन चुकीं है और नयी सरकार बनते ही अक़्सर तबादलों का माहोल भी बनता देखा गया है ! अब देखने वाली बात ये भी होगी की ऐसे युवा अधिकारियों को नई सरकार की तरफ़ से प्रोत्साहन मिलता है या यें भी राजनीति का शिकार होते हैं!