नाहन, 19 सितम्बर। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का आधार बायोमैट्रिक अपडेट करवाना अति आवश्यक है, अन्यथा उनका आधार निष्क्रिय हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस आयु में बच्चों की फोटो, मोबाइल नंबर, फिंगरप्रिंट व पता आधार में अपडेट करना जरूरी है।उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश प्रक्रियाओं व आवेदन के दौरान आधार की आवश्यकता रहती है। यदि आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट व मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया गया तो प्रमाणीकरण विफल हो सकता है।
उपायुक्त ने सभी उपमंडल अधिकारियों को 18 वर्ष से ऊपर के निवासियों का नामांकन सत्यापन 45 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को कहा गया कि सभी स्कूलों में बच्चों का अनिवार्य आधार अपडेट सुनिश्चित करें, जबकि स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन केंद्रों पर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का आधार पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि 10 वर्षों से एक स्थान पर रह रहे स्थायी निवासी अपने आधार दस्तावेज अपडेट करवाएं तथा मृत्यु उपरांत आधार को अनिवार्य रूप से निष्क्रिय किया जाए। जिला में 38 आधार किट व 69 टैब पंचायत स्तर तक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। दिव्यांग और असमर्थ व्यक्तियों के लिए घर पर ही आधार अपडेट/पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।