न्यूज़ डे नेटवर्क/ सोलन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत आज कृषि विभाग द्वारा सोलन, कण्डाघाट, कुनिहार, नालागढ़ व धर्मपुर में शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी उप निदेशक कृषि सोलन देव राज कश्यप ने दी।उन्होंने कहा कि शिविर में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में लगभग 100 किसानों ने भाग लिया।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र चम्बाघाट के प्रभारी डॉ. अमित, ज़िला कृषि अधिकारी डॉ. सीमा कंसल, कृषि विकास अधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।