Saturday, March 1, 2025

चैंपियन बेटियों को दीं गौरव पट्टिकाएं एवं नेम प्लेट्…

- Advertisement -

न्यूज़ डे नेटवर्क/ भोरंज

शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली ‘चैंपियन’ बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को ग्राम पंचायत पट्टा में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता भोरंज के सीडीपीओ रवि दत्त ने की। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी वृत्त पट्टा और लदरौर के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों की चैंपियन बेटियों को गौरव पट्टिकाएं एवं नेम प्लेट्स प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी चैंपियन बेटियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए सीडीपीओ रवि दत्त ने अन्य लोगों को भी इन प्रतिभाशाली बेटियों से प्रेरणा लेने तथा बेटा-बेटी में किसी भी तरह का भेदभाव न करने की अपील की।

तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ताल के वृत्त पर्यवेक्षक रवि ठाकुर ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। जाहू की वृत्त पर्यवेक्षक ने घरेलू हिंसा विरोधी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों से अवगत करवाया। जबकि, पट्टा की वृत्त पर्यवेक्षक कुंता राणा ने किशोरावस्था में व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पट्टा की प्रधान गीता देवी, सीडीपीओ कार्यालय के सांख्यिकी सहायक सुनील कुमार, पर्यवेक्षक आशा ठाकुर, पोषण ट्रैक्टर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अक्षय महाजन, सुनीता कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता देवी, मीना कुमारी, प्रवीण कुमारी, सीमा, उर्मिला, बीना धीमान, रितु, नीलम, मीरा, नेहा, वंदना, मिथिलेश, कविता, मिनी, सोना, अति, शिल्पा, नरेश, विमला, उषा और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First