Saturday, March 1, 2025

शिलाई क्षेत्र के युवा व्यवसायी डॉ अनिल कुमार शर्मा भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित

- Advertisement -

पांवटा साहिब स्थित “द प्लैनेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस” के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार शर्मा को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित इंडो-थाई अचीवर्स समिट 2025 के दौरान ‘भारत गौरव अवार्ड’, गोल्ड मेडल और एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

क्यों मिला सम्मान 

यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें शिक्षा, स्टार्टअप, कौशल विकास, उद्यमिता और सामाजिक कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान बैंकॉक में आयोजित कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फोरम एवं एसोसिएशन फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में उन विशिष्ट भारतीयों को दिया गया, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में नई पहचान बनाई है।

इस भव्य समारोह में थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पॉल पोरंथेप नरूला, अमनदीप सिंह, जोनाथन सी. नोवेल, डॉ. दिनेश पांडे समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाया जा सकता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने इस क्षेत्र में निरंतर नवाचार और सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया है।

 

कौन है डॉ अनिल शर्मा 

 

अनिल शर्मा शिलाई विधानसभा के गाँव टटियाना के एक मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखते है! अपने शुरुआती दिनों में जिन्होंने मेडिकल स्टोर से लेकर विभिन्न मार्केट कंपनियों में एक एजेंट के रूप में काम किया लेकिन ख़ास सफलता नहीं मिली! अंतत इन्होंने पाँवटा साहिब में अपना ख़ुद का कंप्यूटर ट्रेनिंग  सेंटर खोलकर एक नई शुरुआत की तथा हज़ारों बच्चों को फ्री में कंप्यूटर व अन्य विभिन्न व्यवसायिक ट्रेनिंग प्रदान करवायी! आज ये पाँवटा साहिब में “द प्लैनेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस” के माध्यम से बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं!

गौरतलब है कि डॉ. अनिल कुमार शर्मा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके सहयोगियों, विद्यार्थियों और प्रशंसकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First