8 जनवरी 2025 दिन बुधवार को 33/11 केवी शिलाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों जैसे दुगाना, कफोटा, जामना, टिम्बी, बकरास, टटियाना, शिलाई, बालीकोटी, नानीधार, कांडो-भटनोल, द्राबिल आदि में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी यह जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ गुरूदत चौहान ने दी है! उनसे मिले प्रैस नोट के अनुसार 33/11 केवी स्टेशन शिलाई से आने वाले सभी क्षेत्रों की जनता को सूचित किया जाता है कि कफोटा में नए 33/11 केवी सब-स्टेशन के निर्माण के कारण दिनांक 08.01.2025 (बुधवार) को प्रातः 9:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक 33/11 केवी लाइन को तत्काल बंद रखा जाएगा सभी घरेलू, वाणिज्यिक, आई.एवं.पी.एच., सरकारी और कृषि उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें। बिजली कटौती मौसम की स्थिति पर निर्भर करती है। हुई असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है।