केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में TRAI के एक अधिकारी को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है TRAI अधिकारी को दिल्ली के वर्ड ट्रेड सेंटर के बाहर वाले इलाके से गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई सिरमौर शिलाई स्थित केबल ऑपरेट की शिकायत पर की है! केबल ऑपरेटर का आरोप है कि TRAI अधिकारी उन्हें तथा उनके अन्य हिमाचल के साथी केबल ऑपरेटर को पिछले काफ़ी समय से बिना किसी ठोस वजह के परेशान कर रहा था तथा लाईसस रद्द करने की धमकी दे रहा था! ऑपरेटर का आरोप हैं की अधिकारी ने 1 लाख रुपये की रिश्वत माँगी थी जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई कार्यालय शिमला में दर्ज कराई! सीबीआई की टीम शिमला से दिल्ली रवाना हुई और TRAI के अधिकारी को 1 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया!