ज़िला सिरमौर के 2 विधानसभा क्षेत्रों पांवटा साहिब वह शिलाई में कल बिजली विभाग का शट डाउन घोषित हुआ है। रूटीन मरम्मत कार्य के चलते मग़लवार 26 नवंबर को संपूर्ण पांवटा साहिब वह शिलाई क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता पांवटा साहिब गुरुदत्त चौहान ने दी है। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई को और दुरुस्त करने के लिए रूटीन मरम्मत कार्य के चलते मग़लवार 26 नवंबर को सुबह 9 से सायं 7 बजे तक का शट डाउन लिया गया है। इस दौरान संपूर्ण पांवटा साहिब, पुरुवाला, शिलाई क्षेत्र के सतौन से रोनहाट तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।