जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां हिमाचल के बॉर्डर पर स्थित छिबरोग (उत्तराखंड) में एक सड़क दुर्घटना में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जामना गांव का 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई! जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर उत्तराखंड के छिबरो में एक U.K नंबर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें उत्तराखंड निवासी बाप-बेटी सहित गिरिपार के जामना गांव का 25 वर्षीय अंकित पुत्र दिलीप सिंह भी शामिल था। अंकित अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवाने उत्तराखंड गया था, जिस बीच वापसी में उसने इस गाड़ी में लिफ्ट ली थी । लेकिन कुछ ही दूरी पर यह गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और नदी की ओर गहरी खाई में लुढ़क गई। दुर्घटना बाद गाड़ी की परखच्चे उड़ गए व सभी सवार बुरी तरह जख्मी थे। बताया जा रहा है कि अंकित अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था और कब्बड़ी का अच्छा खिलाड़ी था लेकिन अब दुर्घटना के बाद इस घर का इकलौता चिराग बुझ गया है और परिजन सदमे में है। उत्तराखंड के पुलिस थाना कालसी से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को समय 02:15 बजे कालसी से एक कार ऑल्टो नम्बर UK 12C 3803 जो कोटि की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर छिबरो पावर हाउस हरिपुर कोटि मार्ग पर टोंस नदी की और गिर गई। जिस सूचना पर तत्काल मौके पर थाना कालसी की टीम द्वारा स्थानीय व्यक्ति व एसडीआरएफ टीम की मदद से बचाव और राहत कार्य चलाया गया और घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल विकासनगर में दाखिल किया गया। दुर्घटना दौरान कार में तीन लोग सवार थे। जिनमें चालक जयपाल पुत्र मोहर सिंह ग्राम दोऊ थाना कालसी आयु लगभग 32 साल को गम्भीर चोटों के चलते हायर सेंटर रैफर किया गया। जबकि 4 वर्षीय ताशी चौहान घायल है। वहीं, अंकित (25) पुत्र दिलिप सिह ग्राम जामना तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश की मृत्यु हुई है। युवक की दुर्घटना में आकस्मिक मौत क्षेत्र में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है व चारों ओर शोक व्याप्त है। जामना पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में जामना गांव के अंकित की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। जिसका पोस्टमार्टम उत्तराखंड के विकास नगर में किया जाना है। पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा। मृतक युवक का दाह संस्कार वीरवार को उनके पैतृक गांव जामना में किया जाएगा।