शिवाजी कप पाँवटा साहिब में खेल चुका 18 वर्षीय लड़के का चयन भारतीय टीम में हुआ है ऑस्टेलिया टीम के आगामी भारत दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की कमान सहारनपुर(यूपी) के प्रतिभाशाली बल्लेबाज मोहम्मद अमान को सौंपी गई है! मोहम्मद अमान की कप्तानी में ही भारतीय लीजेंड वह पूर्व भारतीय टीम की कोचिंग कर चुके राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी खेलेंगे। जिन्होंने हाल ही में तमिलनाडु लीग में अपना जलवा दिखाया था!
2020 में कोविड के कारण माँ को और 2022 में पिता को खोने के बाद छोटी सी उम्र में ही अपने परिवार की जिम्मेदारी सिर पर आने के बावजूद भी अपना लक्ष्य क्रिकेट को बनाये रखा और आज एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव हासिल कर लिया है! शिवाज़ी क्लब पाँवटा साहिब के अध्यक्ष वह पार्षद मधुकर डोगरी ने अमान के भारतीय टीम अंडर-19 का कप्तान बनाये जाने पर ख़ुशी व्यक्त की और इसका श्रेय अमान की मेहनत को दिया! उन्होंने ये भी कहा की 28 साल पहले वीर शिवाज़ी ट्रॉफ़ी शुरू कराने का उनका उदेश्य भी ग़रीब परिवार के लड़कों को उचित मंच मुहैया करवाना था! हमारे टूर्नामेंट में खेल चुके लड़के अगर इस तरह की उपलब्धि हासिल करते हैं तो वह निश्चित रूप से हर्ष का विषय है और हमे और प्रोत्साहन मिलता है !