Tuesday, December 24, 2024

पाँवटा साहिब में इस दिन कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित

- Advertisement -

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में दिनांक 20/08/2024 (मंगलवार) को मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 33 केवी रामपुर घाट सहित 33/11 के वी सबस्टेशन रामपुर घाट, 11 के वी हिमुडा और 11 के वी हीरपुर व मतरालियों फीडर से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों पर प्रातः 09:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक शटडाउन रहेगा। जिसके कारण पाँवटा साहिब के कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ये होंगे प्रभावित क्षेत्र रामपुरघाट, बरोटीवाला, पट्टी नत्था सिंह, अमरकोट, भेड़ेवाला, भुंगारनी, शुभखेड़ा, हीरपुर, चुंगी नंबर 6, सूर्या कॉलोनी, शिव शक्ति कॉलोनी, कुंजा मतरालियां, देवीनगर , मोगीनंद, पहाड़ी कॉलोनी, सुदर्शन कॉलोनी!

सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-द्वितीय पाँवटा साहिब गुरूदत चौहान ने कहा की हम सभी निवासियों और व्यवसायों से अनुरोध करते हैं कि वे तदनुसार अपनी गतिविधि की योजना बनाएं। तथा मौसम की स्थिति के अनुसार शटडाउन का समय अलग-अलग हो सकता है और रद्द भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First