Tuesday, December 24, 2024

सरकार ने 27 तहसीलदारों के किए तबादले, अधिसूचना जारी

- Advertisement -

प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में 27 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार की तरफ से आज सोमवार को जारी कर दी गई है। इसके तहत ऋषभ शर्मा को शिमला ग्रामीण से पाँवटा साहिब लगाया गया है जबकि उनकी जगहें संजीव गुप्ता को पाँवटा साहिब से शिमला ग्रामीण भेजा गया!  नीलम कुमारी को चंबा से बृजेश्वरी जी काँगड़ा, नीलाक्ष शर्मा को ननख़री से तहसीलदार रिकवरी डीसी ऑफिस नाहन, अपूर्व शर्मा को शिमला (शहर) से काँगड़ा, बालाकृष्ण को भोरंज से बिलासपुर, आशीष शर्मा को बिलासपुर से भोरंज, रजत शेट्टी तहसीलदार रिकवरी मंडी से तहसीलदार थूरंग, सुनील कुमार को थुरल से हिमुंडा शिमला, प्रतीक्ष कुमार टिक्कर शिमला से रामपुर, हीरा लाल घेजता को तहसीलदार रिकवरी शिमला से शिमला (शहर) विक्रम जीत को मुरंग किनौर से थुरल काँगड़ा,सुमेध शर्मा दादहू से टीसीपी शिमला, जय सिंह कुपवी से ददाहूँ, कुलताज घनेरी ऊना से नगरोटा, शिख़ा राणा नगरोटा से घनेरी , अजय कुमार होली से ज़वाली, विनोद कुमार ज्वाली से होली, नीतेश कुमार बालीचोकी से भुंतर, परवीन कुमार सुजानपुर से धर्मशाला, गिरिराज धर्मशाला से स्टंप सेल शिमला, अभिषेक चौहान स्टंप सेल शिमला से कुपवी , राजीव रणता स्लोनी चंबा से एससी एसटी कॉरपरेशन सोलन, मनहोरलाल ज्वाला मुखी से मंदिर ऑफिसर ज्वालामुखी, राहुल कुमार कुंडियों काँगड़ा से ज्वालामुखी, कैलाश कौंडल करसोग से अर्की, वरुण गुलाटी मुलथन काँगड़ा से करसोग!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First