जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में 15 जून दिन शनिवार को पावर कट लगने जा रहा है। शहर के 33 केवी बद्रीपुर सब-स्टेशन और 33 केवी मालवा फीडर पर शनिवार को बिजली सप्लाई सुबह 9:00 से कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी। पावर कट से आइये जानते है कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित रहेंगे पांवटा बाज़ार, बद्रीपुर, जामनीवाला, तरुवाला, बहराल, बात्तामंडी, सुभ खेड़ा, देवीनगर, कृपालशिला, सिविल हॉस्पिटल, केदारपुर, भूपपुर आदि क्षेत्रों में संपूर्ण पावर कट रहेगा।