Tuesday, November 5, 2024

पाँवटा साहिब से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़े मनीष तोमर दलबल के साथ कांग्रेस में शामिल

पूर्व विधायक रतन सिंह के पोते हरप्रीत सिंह ने भी भाजपा छोड़ी हुई घर वापसी

- Advertisement -

पांवटा साहिब:- सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मज़बूत माने जाने वाले किले में कांग्रेस ने सेंधमारी कर दी है। पाँवटा साहिब से पिछला विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़े मनीष तोमर अपने समर्थकों सहित शनिवार को मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में कांग्रेस मे शामिल हो गए। उन्होंने विधानसभा चुनाओ से पहले भाजपा को अलविदा कहकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। पूर्व विधायक रतन सिंह के पोते हरप्रीत सिंह भी फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू ने सबको पटका व फूलमाला पहनाकर कांग्रेस में शामिल करवाया। कांग्रेस में शामिल होने वालों में परविंदर सिंह बिट्टू पूर्व बीडीसी एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य के पति, पूर्व राज्य महासचिव युवा कांग्रेस और 2015 में जिला परिषद चुनाव लड़ चुके इंतज़ार अली! पूर्व बीडीसी सदस्य एवं 2 बार लगातार पंचायत प्रधान गोरखुवाला रहे रमेश कुमार । सरदार जीवन सिंह वर्तमान प्रधान भगानी साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जिन्होंने 2015 में जिला परिषद का चुनाव लड़ा और भगानी साहिब जिला परिषद वार्ड में 2000 वोट हासिल किए। अरविंद सिंह, सतविंदर सिंह बिट्टू पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदीप कुमार
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष, रितेश मेहता, नरेंद्र परमार, देव राज नेगी वर्तमान पंचायत प्रधान बधाना, रणदीप पुंडीर पूर्व पंचायत प्रधान नघेता, मोहित सैनी वर्तमान पंचायत उपप्रधान नवादा, इरफान मलिक पंचायत उपप्रधान पुरीवाला, इमरान कादरी, मुशर्रफ हाशमी, रविंदर सिंह भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First