जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत लुहणू क्रिकेट मैदान में हुए सिरमौर अंडर-16 व शिमला अंडर-16 मैच में शिमला ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिरमौर को पारी और 229 रन से मात दे दी। शिमला के तेज गेंदबाज काव्यांश शर्मा ने दोनों पारियों में 10 विकेट हासिल किए। सिरमौर की ओर से दूसरी पारी में पाँवटा साहिब निवासी कृष जैन ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली उन्होंने दूसरी पारी में कुल 109 रनों का योगदान दिया जबकि सिरमौर का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया। सिरमौर की दूसरी पारी तीसरे दिन के पहले सत्र में 164 रन पर सिमट गई और शिमला 229 रन और एक पारी के अंतर से आसानी से जीत गया और मैच को अपने नाम किया। कृष जैन के अलावा सिरमौर के बल्लेबाज़ शिमला के गेंदवाजो के आगे नहीं टिक पाये और एक छोर पर एक के बाद एक विकेट गिरते गये! कृष ने 118 के स्ट्राइक रेट से 92 गेंदों पर बेहतरीन 109 रनों की पारी खेली जिसमे 19 चोके व एक छक्का था! इस दौरान उसने 152 मिनट तक बलेबाज़ी की! मध्य वर्गीय परिवार से आने वाले कृष जैन (नोनू) पाँवटा साहिब बसस्टैंड के पास में अपनी माता रीना गुप्ता व मामा पंकज गुप्ता के साथ रहते है! कम संसाधन होने के बावज़ूद कृष पिछले 6 वर्षों से कड़ीं मेहनत कर रहा है परंतु पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते! सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन से क्रिकेट प्रेमियों में नाराज़गी जगज़ाहिर है एक तो पदो पर काफ़ी लंबे समय से जमे एक ही पदाधिकारी है दूसरा उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में युवायों के हुनर को निखारने के लिए किए गये अपर्याप्त पर्यास है! सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन को ऐसे युवा खिलाड़ियो पर मेहनत करनी चाहिए तथा उचित अवसर प्रदान करने चाहिए!