पाँवटा साहिब:- आईआईएम सिरमौर के 8वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में आज दो सौ सत्तानवे छात्र स्नातक हुए। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के धौला कुआं स्थित स्थायी परिसर में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री पुष्प कुमार जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। आईआईएम सिरमौर के निदेशक प्रोफेसर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने कार्यक्रम के दौरान निदेशक नोट प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में उन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में संकाय, कर्मचारियों और छात्रों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का एक स्नैपशॉट प्रस्तुत किया। उन्होंने आगे बताया कि स्थायी परिसर के निर्माण का 85% काम पूरा हो चुका है। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान में वर्तमान में 39 पूर्णकालिक और 2 सहायक संकाय सदस्य हैं, जो सभी आईआईएम, आईआईटी और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से हैं। अपने उद्घाटन भाषण में बीओजी के अध्यक्ष श्री अजय श्रीराम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह परिसर जल्द ही देश का सबसे मनोरम और टिकाऊ परिसर बन जाएगा। उन्होंने संस्थान में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान आगामी शैक्षणिक वर्ष में स्थायी परिसर में परिचालन शुरू कर देगा। उन्होंने संस्थान के विकास में निदेशक और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों के योगदान की सराहना की। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्री अजय एस. श्रीराम ने स्नातक करने वाले छात्रों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में एमबीए की डिग्री प्रदान की। इस दौरान सभी हिमाचल की पारम्परारिक हिमाचली टोपी पहने नज़र आये!