पांवटा साहिब में होली मेला पर लोगो का हुजूम उमड़ रहा है! स्थानीय लोगो के साथ साथ बाहरी लोग भी रोज हजारो कि तायदाद में पांवटा साहिब में आ रहे है! स्थानीय प्रशासन को वयवस्था बनाये रखने में कड़ी मश्गत करनी पढ़ रही है! एसे में लोगो को चाहिये कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करे परन्तु कुछ लोग यातायात का उलंघन कर रहे है! जिससे कि सडको पर जाम कि स्थिति पैदा हो जाती है! ऐसा ही एक मामला कल पांवटा साहिब के बांगरण चौक पर सामने आया है जहा एक स्कूटी सवार HP16 8044 बांगरण चौक से विश्वकर्मा चौक कि तरफ बिना हेलमेट पहने गलत दिशा में स्कूटी लेकर आ रहा था! वहा मोजूद ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने जब उसको रुकने के लिए कहा तो वह बिना रुके ही आगे बढ़ गया जिसके बाद पुलिस कर्मी ने स्कूटी कि फोटो ले ली! स्कूटी सवार आगे बीच रोड में स्कूटी खड़ीं कर फोटो लेने वाले पुलिस कर्मी से उलझने लगा तथा स्कूटी कि फोटो लेने पर आपति करने लगा! पुलिस द्वारा उसको समझाया कि आप रॉंग साइड से आ रहे हो और आपने हेलमेट भी नही पहना है और आपको रुकने के लिए भी कहा पर आप रुके नही! स्कूटी सवार से जब कागजाद मांगे गए तो वो कागजाद दिखने से मना करने लगा और अपनी अच्छी राजनैतिक पैंठ बताकर वहा मोजूद सभी पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर करवाने कि धमकी देने लगा! तथा स्कूटी वही बीच सड़क पर खड़ी छोड़कर चला गया !
जिससे कि चोक पर लम्बा जाम लग गया ! पुलिस ने स्कूटी को वहा से हटा कर बोंड करके उसका चालान कर दिया! स्कूटी पर पहले भी 15,000/- के पुलिस चालान पेंडिंग है! स्कूटी चालक शराब का कारोबारी बताया जा रहा है!