पाँवटा साहिब व शिलाई विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में विद्युत परीक्षण और रखरखाव का कार्य किया जाना है। जिस कारण इन क्षेत्रों के बहुत से इलाके पूरे दिन विद्युत आपूर्ति से प्रभावित रहेंगे। यह शटडाउन पांवटा साहिब व शिलाई के तहत 132/33/11 केवी सब स्टेशन गोंदपुर के तहत 20 जनवरी शनिवार को होगा। अधिक जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब व शिलाई ने बताया कि इस दौरान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सम्पूर्ण पॉवरकट रहेगा। पावर कट के तहत 33 केवी बद्रीपुर के भूपपुर, केदारपुर, रैनबैक्सी चौक, भाटांवाली, बद्रीपुर, कुमार मोहल्ला, गुज्जर कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी, तारूवाला घाटी, जग्गा वाली गली, संत तेजा सिंह गली, महताब गली, अमर कॉलोनी, धर्मकोट, नया कोट, गंगूवाला, बातापुल, बहराल, सतीवाला, घुतनपुर, बातामंडी, चुंगी नंबर-6, नव विहार कॉलोनी, डिग्री कॉलेज, सूर्या कॉलोनी, शुभखेड़ा, महादेव, शिव शक्ति कॉलोनी, जामनीवाला, टोका, खारा, कुंडियो, हिमुडा कॉलोनी, पहाड़ी कॉलोनी, कुंजा मतरालिय आयेंगे, जहां विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके इलावा 11 केवी तारुवाला के तारुवाला, जट्टमोहल्ला, ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक, हिमालयन कॉलोनी और 33 केवी मालवा फीडर के साथ साथ 33 केवी एफ रामपुरघाट के बरोटीवाला, रामपुरघाट, सीमेंट पैंट और क्रशर, डेंटल कॉलेज, पट्टी नत्था सिंह और 33 केवी गिरी: मैनलिंड 1 और 2, फ्रंटियर एलॉय में पावर कट रहेगा। इसके अलावा 33/11 केवी सब स्टेशन शिलाई के दुगाना, कफोटा, जामना, टिम्बी, बकरास, टटीयाना, शिलाई , बालिकोटी, नैनिधार, कांडो-भट्नोल, द्राविल में पावर कट रहेगा!