Tuesday, November 5, 2024

शिलाई में बेला-बशवा रोड पर गिरी बोलेरो कैम्पर 17 घायल 2 की मौत!

- Advertisement -

ज़िला सिरमौर के शिलाई से एक दुःखद ख़बर सामने आयी है जहां शिलाई-बोबरी-बश्वा रोड पर एक बोलेरो कैम्पर गाडी नंबर एचपी 85 – 1377 दुर्घटनाग्रस्त हो गई! कहा जा रहा है कि  गाडी मे कुल 19 व्यक्ति सवार थे। जिनमे तकरीबन 17 व्यक्ति घायल हुए है व दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है! शिलाई क्षेत्र में पिछले 5 दिनों में ये वाहन दुर्घटना की दूसरी ख़बर है इससे पहले भी शिलाई- अछोटी रोड पर एक ऑल्टो कार दुर्घटना का शिकार हुई थी जिसमे माँ-बेटे की मृत्यु हुई थी और दो अन्य महिला घायल हुई थीं! आपको बता दे कि क्षेत्र में माघीं का त्यौहार सिर पर है और त्योहार के दिनों में इस तरह की घटनाएँ होना बहुत ही दुखद है ! घटना स्थल से कुल 19 लोगों को घायलावस्था में इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया था। जिनके नाम निम्नलिखित है।
घायलो के नाम:-
01. दलीप पुत्र श्री पुनिया राम निवासी गांव बशवा उमर 35 वर्ष
02. काजल पुत्री श्री सुधीर कुमार निवासी गांव क्वानू बउम्र 17 साल
03. अर्जुन पुत्र श्री चमेल सिंह निवासी गांव बोबरी उमर 25 साल ड्राईवर
04 रीतिका पुत्री श्री बहादुर सिंह निवासी गांव बश्वा उम्र 17 वर्ष
05 रौनक पुत्र श्री बंसी राम गांव बश्वा 18 वर्ष
06 युवराज पुत्र सन्तराम गांव बश्वा 18 वर्ष
07 नरायणी देवी पत्नी श्री बंसी गांव बश्वा 48 वर्ष
08 उत्तम पुत्र प्रताप सिंह गांव बश्वा 25 वर्ष
09 प्रतिभा पुत्री श्री मनसा राम गांव बश्वा 24 वर्ष
10 विजय ऊर्फ बीजा राम पुत्र कालू राम गांव बश्वा 35 वर्ष
11 निर्मला पुत्री श्री सुन्दर सिंह गांव बश्वा 20 वर्ष
12 विक्रम पुत्र शुप्पा राम गांव बश्वा 34 वर्ष
13 अभिषेक पुत्र जोगी राम गांव बश्वा 17 वर्ष
14 सुन्दर सिंह पुत्र शोभा राम गांव बश्वा 40 वर्ष
15 अभिषेक पुत्र स्वरूप गांव बश्वा 18 वर्ष
16 विनोद पुत्र विजय गांव बश्वा 45 वर्ष
17 नेहा पुत्री बंसी राम गांव बश्वा 17 वर्ष

मृतक
1. करीना पुत्री श्री फकीर चन्द निवासी गांव हंडाड़ी वउम्र 19 वर्ष
2. मोहन सिंह पुत्र श्री प्रीतम सिंह गांव बश्वा उम्र 62 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First