Tuesday, November 5, 2024

अगले 5 दिन देहरादून की तरफ़ जा रहें हो तो पहले जाने क्या रहेगा ट्रेफ़िक प्लान, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते है!

- Advertisement -

9 दिसंबर को आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। इसे देखते हुए देहरादून पुलिस ने रूट ट्रेफ़िक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन परेड से पहले रिहर्सल के दिनों में भी यानी की 1 दिसंबर से जारी रहेगा। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने लोगों से इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी वाहन देहरादून की तरफ़ नहीं जाएगा और देहरादून से आईएमए की तरफ भी जीरो जोन रहेगा। बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मीठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा। सेलाकुई से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा। प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक/मीठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा किया जाएगा। इसी तरह देहरादून से विकासनगर पाँवटा साहिब की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा । मुख्य परेड और रिहर्सल के समय आईएमए की ओर मार्ग जीरो जोन रहेगा। इस तरफ कोई भी वाहन नहीं आएगा। विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने ड्यूटी लगा दी है। पासिंग आउट परेड के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीओपी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेटों को जेएनयू की डिग्री दी जाएगी। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अगले पांच दिन ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें।

इन तिथियों में रहेगा डायवर्जन

1 दिसंबर : शाम चार बजे से रात आठ बजे तक
2 दिसंबर : सुबह छह बजे से साढ़े 11 बजे तक।
5 दिसंबर : सुबह छह बजे से साढ़े 11 बजे तक
7 दिसंबर : सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक
8 दिसंबर : दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक
9 दिसंबर : सुबह पांच बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First