Tuesday, November 5, 2024

सिरमौर ज़िला की इन 8 पंचायतों के लोगो के पास है आधार कैम्पो का फ़ायदा उठाने का मौक़ा

- Advertisement -

नाहन 18 सितंबर। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला की आठ पंचायतों में आधार कार्ड बनाने के लिये आधार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। यह आधार कैंप 18 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2023 तक लगाये जायेंगे। उन्होंने सम्बन्धित पंचायतों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आधार कैंपों का लाभ उठाने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत कोरग में 18 सितंबर से 23 सितंबर, ग्राम पंचायत भवाई में 27 सितम्बर से प्रथम अक्तूबर, ग्राम पंचायत हरिपुरधार में 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, ग्राम पंचायत नौहराधार में 18 सितंबर से 23 सितंबर (दोपहर दो बजे तक), ग्राम पंचायत दीदग में 24 सितंबर से 29 सितंबर, ग्राम पंचायत भलौणा में 21 सितंबर से 25 सितंबर, ग्राम पंचायत गत्ताधार में 27 सितम्बर से  2 अक्टूबर (दोपहर दो बजे) तथा ग्राम पंचायत सगड़ाह में 27 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2023 (दोपहर 2 बजे तक)  तक आधार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। सुमित खिमटा ने बताया कि उपरोक्त आधार कैंपों की अवधि के दौरान ग्राम पंचायत जरवा, ग्राम पंचायत सिंहपुर, ग्राम पंचायत पनोग, एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब और उपायुक्त कार्यालय नाहन स्थित आधार कार्यालय बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First