जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के डूंगी गांव में मलबे की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। मृतिका की पहचान 42 वर्षीय निर्मला देवी उर्फ गुड्डी w/o सुरेश भारद्वाज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महिला निर्मला देवी घर के समीप बने शौचालय के बाहर नल से अपने हाथ धो रही थी। कि इसी दौरान अचानक वह पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गई। प्राथमिक उपचार के लिए महिला को संगड़ाह अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते निर्मला को नाहन रैफर कर दिया गया। लेकिन ददाहू और नाहन के बीच धीड़ा के समीप रोड़ अवरुद्ध होने की वज़ह से उन्हें समय से नाहन नहीं पहुंचा पाए जिस वजह से उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया और दुनिया को अलविदा कह दिया। गौरतलब है कि सप्ताह भर पहले निर्मला देवी के ससुर की मृत्यु हुई है। निर्मला देवी अपने पीछे पति समेत 2 बेटे व 2 बेटियों को छोड़ गई है। बताया जा रहा है कि संगड़ाह अस्पताल से रेफर महिला को बारिश के कारण अवरूद्ध मार्ग से 108 सुविधा भी नहीं मिल पाई।