Wednesday, December 25, 2024

सिरमौर ट्रक यूनियन के चुनावों में नागरा गुट की एकतरफ़ा जीत..

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश की सबसे पुरानी ट्रक यूनियन में चुनावों के बाद बलजीत नागरा को ट्रांसपोर्टर्स ने एक बार फिर अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। बलजीत नागरा दूसरी बार लगातार ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बनकर आए हैं । अध्यक्ष पद के लिए बलजीत नागरा को 410 मत प्राप्त हुए तो वहीं उनके प्रतिबंधि चरणजीत सिंह गिल को 242 और जसमेर सिंह भूरा को 292 मत प्राप्त हुए! और 2 मत रिजेक्ट हुए ! वहीं अपनी इस जीत के बाद बलजीत नागरा ने कहां की यह उनकी नहीं बल्कि ट्रांसपोर्टर्स की जीत है भविष्य में सिरमौर ट्रक यूनियन को और अधिक मजबूत तरीके से चलाया व आगे ले जाया जाएगा सभी को एक साथ लेकर यूनियन आगे बढ़ेगी उन्होंने कहा कि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के ट्रांसपोर्टर्स ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उस जिम्मेदारी पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे!

उपाध्यक्ष पद के लिये नागरा पैनल से महिमा सिंह को 444 दर्शन सिंह को 245, सतवीर सिंह को 253 मत प्राप्त हुए!

बलजीत नागरा पैनल से महासचिव पद के लिए
कुलदीप खंडूजा को 453 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रहे बलविंदर सिंह को 318 और विशाल शर्मा को 174 वोट प्राप्त हुए । बता दें कि कुल 941 वोट डाले गए थे जिसमें एक वोट खराब हुआ है।

कोषाध्यक्ष पद के लिए बलजीत नागरा पैनल से हरबंस लाल चौधरी को 362 मत प्राप्त हुए कोषाध्यक्ष के लिए खड़े हुए राकेश कुमार को 303 और विकास खंडूजा को 274 मत प्राप्त हुए।

इसके अलावा अड्डा इंचार्ज के लिए बलजीत नागरा के पैनल से भूपेंद्र सिंह ने 488 मत प्राप्त किए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी देवेंद्र सिंह 226 और तपेंद्र सिंह 229 मत प्राप्त हुए।

बलजीत नागरा और उनके पैनल की जीत पहले से ही सुनिश्चित बताई जा रही थी क्योंकि बलजीत नागरा और उनकी ट्रासपोर्टर्स की समस्याओं को सुलझाने के लिए वह दिन रात धरातल पर काम करते हैं यही कारण है कि ट्रांसपोर्टर्स द्वारा उन्हें एक बार फिर चयन कर ट्रक ऑपरेटर यूनियन का कार्यभार सौंपा है। इस चुनाव को शांतिपूर्ण वह निष्पक्ष संपन्न करवाने का श्रेह पाँवटा साहिब के युवा तहसीलदार ऋषभ शर्मा की सूझ-भुज को जाता है! जिनकी देख रेख में यह चुनाव हो रहें थे! ऋषभ शर्मा ने विजय उम्मीदवारों की घोषणा करते समय इस चुनाव को शांतिपूर्ण सपन्न करवाने के लिये अपनी टीम का तथा सभी पुलिस कर्मियों, मीडिया, तथा सभी ट्रक ऑपरेटर्स का धन्यवाद किया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First