प्रदेश की बड़ी ट्रक यूनियनो मे से एक पांवटा साहिब की सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो चली है। अमूमन यूनियन के चुनाव में दो गुट आमने-सामने होते थे लेकिन इस नई बात ये है कि चुनाव में तीन गुट पूरे पैनल के साथ अपनी जोर आजमाइश करेंगे। चुनाव के लिए नॉमिनेशन और वोटिंग की तारिख तय हो गई है। एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा के दिशानिर्देश के मुताबिक तहसीलदार ऋषभ शर्मा की देख-रेख में चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होगी ।
जानकारी के मुताबिक सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के वार्षिक चुनाव के लिए जरनल हाउस की मीटिंग 20 जून को तय हुई है। जिस मे पिछले 2 साल का हिसाब किताब मौजूदा मैनेजमेंट यूनियन के आपरेटर्स के सामने रखे गी नॉमिनेशन 28 जून को फाइल किये जायेंगे। उसी दिन नाम वापिस लेने की तिथी भी है। 30 जून को चुनाव होंगे जिसमे लगभग 955 ट्रक ऑपरेटर अपने मत का प्रयोग कर नई मैनेजमेंट चुनेंगे। शाम को ही मतों की गिनती होगी और परिणाम आ जायेंगे।
तीनो संभावित पैनल के अभी तक जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं उनमे जसमेर सिंह भूरा प्रधान पद के लिए, उप प्रधान पद पर सतबीर सिंह (सत्तू), सचिव पद पर विशाल शर्मा उर्फ (चूचा), कोषाध्यक्ष पद पर राकेश चौधरी (बाबू), अड्डा इंचार्ज पद पर तपिंदर सिंह (कोलर) नागरा गुट से प्रधान पद के लिए स्वयं सरदार बलजीत सिंह नागरा, उप प्रधान पद के लिए महिमा सिंह बहराल, सचिव पद के लिए कुलदीप खंडूजा, कोषाध्यक्ष पद के लिए हरबंस चौधरी किशनकोट और अड्डा इंचार्ज के लिए भूपेन्द्र सिंह पिंदू व तीसरे ग्रूप से प्रधान पद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी, उप प्रधान के लिए दर्शन सैनी, सचिव पद के लिए बलविंद्र सिंह बिंदर, कोषाध्यक्ष पद के लिए विक्की खंडूजा, अड्डा इंचार्ज पद के लिए दविंद्र सिंह धालीवाल (काला) मैदान में होंगे।
बलजीत सिंह नागरा के साथ जुड़े रहे जसमेर सिंह भूरा इस बार अलग पैनल के साथ प्रधान पद पर चुनाव में उतरे हैं वह जनता से सिर्फ एक साल के लिए मोका देने की अपील कर रहे हैं। जब की चुनाव कुछ वर्षो से 2 साल का हो रहा है। पहले चुनाव 1 वर्ष का ही होता था जिस को जसमेर सिंह भूरा जनता के हित में बताते है। जसमेर सिंह को भी ऑपरेटर मेहनती व यूनियन हितेषी बताते हैं। अब जनता किस को मौका देगी ये तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन चुनाव दिलचस्प होगा पक्का तय माना जा रहा है।