पांवटा साहिब: शिलाई विधानसभा क्षेत्र की तिलोरधार विकासखंड की पोका पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव में बीजेपी के जयप्रकाश चौहान ने कांग्रेस के रामलाल तोमर को 37 मत से हरा दिया है। प्रधान पद के बीजेपी उम्मीदवार जयप्रकाश चौहान पंचायत के पूर्व प्रधान रहे स्वर्गीय सतीश चौहान के छोटे भाई हैं। सतीश चौहान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी तो जैसा की पहले से ही इस बात के क़यास लगाये जा रहें थे कि लोगों की सहानुभूति बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में जा सकती है और मतदाता प्रधान रहे स्वर्गीय सतीश चौहान को श्रदांजलि स्वरूप अपने मत का प्रयोग बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में करेंगे! बीजेपी उम्मीदवार ने भी अपने भाई को श्रद्धांजलि स्वरूप लोगों से वोट माँगे! बावजूद इसके भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रामलाल तोमर ने जयप्रकाश चौहान को इस चुनाव में कड़ी टक्कर दी और मात्र 37 वोट से वो सीट हार गए! निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में सुबह करीब 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था आज शाम 4:00 बजे समाप्त हुआ वही करीब 10 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की गई।
जानकारी मुताबिक मतदान समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता जीत के लिए आश्वस्त नज़र आ रहे थे। वहीं प्रशासन की बात की जाए तो पुलिस प्रशासन सहित निर्वाचन अधिकारी की टीम सुबह से लेकर शाम तक कार्य में जुटी रही। दोनों प्रत्याशी के बीच मुकाबला बड़ा काँटे का था दोनों ने जीत के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत भी की थी। वही परिणाम घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने अपने प्रधान का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की, जीत दर्ज करने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर थी।