पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन के सभागार में श्री रमन कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर की अध्यक्षता में पुलिस कल्याण समिति तथा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला सिरमौर के पुलिस थानों व पुलिस चौकियों में तैनात कर्मचारियों की समस्यों को सुना और और उनके निवारण के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सतर्कता से करने के लिए भी प्रोत्साहित किया ।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर द्वारा जिला के सभी पुलिस थानों के पर्यावेक्षक अधिकारियों तथा पुलिस थानों व पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी । मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के आदेश दिए तथा साथ ही साथ पुलिस थानों के मलखानों मे पड़ी Case Properties का शीघ्र निपटारा करने के लिए भी निर्देशित किया गया । मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर थाना पर आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी समस्या सुनकर उसका त्वरित निवारण करने, नशे के कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने एवं महिलाओं/ बच्चों के प्रति किए गए अपराधों में संप्लित आपराधियों के विरुद्ध शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के लिए भी निर्देशित किया गया । उक्त गोष्टी में श्रीमति मीनाक्षी, उप पुलिस अधीक्षक, (मुख्यालय) नाहन, श्री अरुण मोदी SDPO राजगढ़ तथा श्री मुकेश कुमार SDPO संगड़ाह भी उपस्थित रहे ।