पाँवटा साहिब नगर पालिका परिषद के ख़ेल मैदान में 20 लाख रू की लागत से बनने वाले भव्य मंच का आज शुभारंभ हों गया! यह मंच 90 फ़िट लंबा व 25 फिट चोड़ा बनेगा! इसके दोनों और 2 टॉयलेट व खिलाड़ियों के लिये अलग से 2 चेजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी ! इस मंच के बनने से इस मैदान में होने वाले आयोजनों में मंच की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही साथ खिलाड़ियों को भी टॉयलेट और चेंजिंग रूम जैसी सुविधा मिलने से बड़ी सहूलियत होगी! आपको बताना चाहेंगे की नगर पालिका परिषद के इस खेल मैदान में वर्ष भर बहुत से राजनीतिक, धार्मिक व खेल के साथ साथ होली मेले व शरद महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोज़न होता है और उन आयोजनों में सबसें बड़ी समस्या मंच को लेकर रहती थीं! आर्टिफिशियल मंच को बनाने के लिए जहां काफ़ी समय पहले से तैयारियाँ शुरू करनी पड़ती थी वही उसमे समय व धन दोनों की बर्बादी ज़्यादा होती थी!
आज नगर पालिका परिषद के खेल मैदान में ईओ अज़मेर ठाक़ूर की देख रेख में मंच बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ उनके साथ शिवाज़ी स्पोर्ट्स क्लब पाँवटा साहिब के अध्यक्ष व पार्षद मधुकर डोगरी, वार्ड नंबर 8 से पार्षद रोहताश नागिया व इस काम को करने वाले ठेकेदार मोज़ूद रहें! इस दौरान नगर पालिका के ईओ अज़मेर ठाक़ूर जैई व ठेकेदार को ज़रूरी दिशा निर्देश देते नज़र आये और मंच बनने से पहले की कमियों का बारीक़ी से विश्लेषण करते रहें! उन्होंने सख़्त लफ़्ज़ों में जैई व ठेकेदार को चेतावनी दी की किसी भी क़ीमत पर मैदान को क्षति नहीं पहुँचनी चाहिए और काम की गुणवता व समय का विशेष ध्यान रखें !