Friday, December 27, 2024

युवक का गला रेत, बदमाश मोबाइल लेकर फ़रार..

- Advertisement -

पांवटा साहिब में गुंडागर्दी का एक ताज़ा मामला सामने आया है मामला पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब के तहत आने वाले कुंजा मतरालियों का है! जहां पर एक बदमाश ने मजदूर का गला रेत दिया।इसके बाद बदमाश मजदूर का मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गया घायल मजदूर का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये घटना उस वक्त हुई जब प्रवासी मजदूर शाम को घर से कुछ ही दूरी पर शौच के लिए गया था। तभी अचानक से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे से गले पर चाकू से वार किया और युवक से उसका फोन छीन कर भाग गया।

घायल कुलदीप कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र खेमकरण निवासी कुंजा मत्रालियों में रहता है। वह अलीगढ़ यूपी का स्थाई निवासी हैं।यहां पर क्रेशर पर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। वारदात की घटना के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है घायल मज़दूर फ़िलहाल ख़तरे से बहार बताया जा रहा है!

लेकिन इस तरहा की घटनाओं से पता चलता है कि पाँवटा साहिब में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हों चुके है मात्र चंद रुपयों के लिए वो बिना किसी भय के इस तरहा कि वारदातो को अंजाम दे रहे हैं!

डीएसपी पॉवटा रामाकांत ठाकुर ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और गंभीरता से इस मामले में जांच कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First