Thursday, December 26, 2024

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज पांवटा साहिब में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का किया शुभारंभ..

- Advertisement -

पांवटा साहिब, 25 मार्च 2023: डीसी सिरमौर श्री राम कुमार गौतम ने आज पांवटा साहिब में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। जियो की ट्रू 5जी सेवाओं को शिमला, बद्दी, बरोटीवाला के अलावा, बिलासपुर और मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर, तथा उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन में पहले ही लांच कर दिया गया था । इसी कड़ी में अब पॉवटा साहिब का नाम भी जुड़ चूका है! शुरुआती दोर में जिओ ने अपनी सर्विस का विस्तार पांवटा साहिब में ही किया है और आने वाले 20 से 25 दिनों में इसका विस्तार सम्पूर्ण जिले में किया जायगा!

 

आज से, जियो की हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी सेवाओं के तकनीकी लाभ पांवटा साहिब के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 2023 के अंत तक, प्रदेश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में जियो ट्रू 5जी की कवरेज मिलने लगेगी ।

लॉंच के अवसर पर श्री राम कुमार गौतम, डीसी, सिरमौर ने कहा, “मैं पांवटा साहिब के लोगों को जियो की 5जी सेवाओं की शुरुआत पर बधाई देता हूं। यह लॉन्च यहां लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिन्हें जियो की 5 जी सेवाओं से अत्यधिक लाभ होगा। 5जी सेवाएं छात्रों, व्यापारियों और पेशेवरों आदि सहित प्रत्येक व्यक्ति के लिये असीम अवसर और समृद्ध अनुभव ले कर आएँगी । यह पर्यटन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य देखभाल, बागवानी, कृषि, स्वचालन, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी और विनिर्माण, कृत्रिम आदि क्षेत्रों में भी मूलभूत परिवर्तन लाएंगी “। जियो हिमाचल में उपयोगकर्ताओं, ख़ास कर नौजवानों के लिए सबसे पसंदीदा ऑपरेटर और प्रौद्योगिकी ब्रांड है, और यह इन क्षेत्रों के लोगों, ख़ास कर नौजवानों के प्रति जियो की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पांवटा साहिब के लाखों जियो यूजर्स अब जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी का लाभ उठा सकेंगे। 5जी सेवाएं इन क्षेत्रों के प्रत्येक नागरिक को लाभ प्रदान करेंगी, और विकास गति को तेज़ करने में मदद करेंगी तथा सरकार-नागरिक इंटरफेस को भी और बेहतर बनाएंगी । जियो ट्रू 5जी भारत का एकमात्र ट्रू 5जी नेटवर्क है क्यूंकि यह 4जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर पर चलता है । यही नहीं, जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है जो इसे बहुत मजबूती प्रदान करता है । इस अवसर पर डीसी सिरमौर श्री राम कुमार गौतम, SDO लेक्ट्रिकल सब डिवीज़न पांवटा साहिब गुरूदत चौहान, बिज़नस हेड  जिओ हिमाचल प्रदेश अतुल कंसल, सेल्स & डिस्ट्रीब्यूशन हेड अरविन्द शर्मा, सेल्स हेड राजीव शर्मा, जिओ सेंटर मैनेजर सिरमौर अजय सकलानी, जिओ डिस्ट्रीब्यूटर पांवटा साहिब कुलविंदर सिंह व जिओ की समस्त सेल व मार्केटिंग टीम मोजूद रही !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First