पाँवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में आज कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हिमाचल हाई कोर्ट शिमला सबीना ने स्थाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ शिमला हाई कोर्ट के जज सुशील कुकरेजा, चिराग भानु सिंह ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, रजिस्ट्रार जनरल अरविंद मल्होत्रा व प्रेम चंद वर्मा प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्ट्री भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने स्थाई अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय का उद्धघाटन कर तत्काल प्रभाव से कोर्ट भी शुरू कर दी गई। इस स्थाई अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय के उद्धघाटन के बाद अब यहाँ हर दिन यह न्यायालय चलेगा।आपको बता दें की काफ़ी समय से यहाँ पर अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायालय की माँग की जा रही थी जिसको लेकर स्थानीय वकील अनशन पर भी बैठे थे! आज न्यायालय का उद्घाटन होने से पांवटा साहिब व शिलाई के हज़ारो लोगो को राहत मिलेगी जिन्हें इससे पहले नहान जाना पड़ता था!