सिरमौर जिले के नेशनल हाइवे कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून में इन दिनों गड्ढों में मिट्टी बिछाई जा रही है। जिससे दुर्घटनाएं होने का खतरा बना हुआ है। NHAI की ओर से सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। लोगों का आरोप है कि NH पर पड़े गड्डों को मिट्टी व कंक्रीट से भरा जा रहा है। यह कंक्रीट व मिट्टी गड्ढों से निकलकर कुछ समय बाद सड़क पर फैल जाती है और वाहन चालकों के लिए और ज्यादा परेशानी का कारण बनती है। क्योकि इससे गाडी स्किट होने का खतरा बना रहता है !
तारकोल और पेंच वर्क किया जाए
स्थानीय नागरिको ने गड्ढों में मिट्टी भरने पर आपत्ति जताई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मिट्टी कुछ समय बाद हवा पानी के साथ सड़क में ही फैल जाएगी। जिससे पूरी सड़क खराब हो जाएगी। उन्होंने NH विभाग से मांग की है कि उक्त गड्ढों पर तारकोल बजरीवाला पेंच वर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि NHAI को NH को बेहतर बनाने के लिए ध्यान देना चाहिए।
इस तरह का काम बर्दाश्त नहीं
रोड सेफ्टी क्लब नाहन के अध्यक्ष विशाल तोमर ने कहा कि एनएच पर इस तरह गड्ढों को मिट्टी से भरा जाना एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह मिट्टी ज्यादा दिन सड़क पर ठहर नहीं पाएगी और सड़क पर ही बारिश व आसानी से फैल जाएगी। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनेगी।