पाँवटा साहिब: तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने शुक्रवार सुबह पॉवटा साहिब तहसील कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाल लिया। इस दौरान उनके साथ उनकें माता -पिता तथा उनकी पत्नी भी मोज़ूद रही ! उनके पिता रामेश्वर शर्मा समाजसेवीं व सतोंन पंचायत के पूर्व उपप्रधान है, माता सुमन शर्मा तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर है तथा पत्नी शीतल शर्मा पंजाब विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में पीएचडीं कर रहीं हैं !
पदभार सँभालने पर पहले इस पद पर तैनात तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री व तहसील कर्मियों ने उनका फूल मांलाओं से स्वागत किया ! आपको बता दें कि युवा अधिकारी ऋषभ शर्मा इससे पहले ठियोग व नालागढ़ में सेवाये दें चुके हैं और अपने कार्यकाल के दोरान लोगों के बीच ख़ासे लोकप्रिय रहे हैं ! पदभार सँभालने के बाद तहसील कर्मियों के साथ बैठक कर तहसील के प्रकरणों व संबंधित कार्यों की जानकारी ली।काम का फीडबैक लेते हुए लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। ऋषभ शर्मा ने आह्वान किया कि तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी डयूटी का निर्वहन ईमानदारी और टीम भावना के साथ करें।