पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अब तहसीलदार के तबादले किये है। जिसमे ऋषभ शर्मा को ठियोग से पांवटा साहिब , वेदप्रकाश अग्निहोत्री पांवटा साहिब से सुंदर नगर, अनिल कुमार को सुंदर नगर से ठियोग , राजेश कुमार नेगी को काजा से मूरंग , विनोद कुमार को मूरंग से HPSCST डेवलपमेंट सोलन लगाया गया है ! सतिंदर जीत को कोटली से नोहराधार, संजीव गुप्ता बिलासपुर सदर से शिमला (R) , कपिल तोमर को शिमला (R) से IRSA स्टाम्प सेल HP Secretariat Shimla, हीरालाल गहेज़टा को हिमुंडा शिमला से शिमला (U), सुमेध शर्मा को शिमला (U) से हिमुंडा शिमला, धर्मपाल को करसोग से बडसर!
आपको बता दे कि 29 वर्षीय ऋषभ शर्मा शिलाई विधानसभा के प्रवेश द्वार सतोंन से सम्बन्ध रखते है! और पूर्व में पांवटा साहिब महाविध्यालय से एससीए अध्यक्ष (2014) रह चुके है! 2016 के HAS अधिकारी ऋषभ इससे पहले तहसीलदार नेरवा, तहसीलदार नालागढ़ और वर्तमान में तहसीलदार ठियोग के रूप में सेवाए दे रह थे! नई सरकार में पांवटा साहिब को ऋषभ शर्मा के रूप में एक और युवा अधिकारी मिला है! इससे पहले युवा SDM गुजीत सिंह चीमा ने पांवटा साहिब में अपना कार्यभार सम्भाल लिया है! वर्तमान डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर और ऋषभ शर्मा एक ही बैच के अधिकारी है !