Wednesday, December 25, 2024

15 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, डॉ अंबीरा बासु (अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) और सिविल जज अंशुल मलिक को मिलीं पाँवटा साहिब में तैनाती..

- Advertisement -

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 15 न्यायिक अधिकारियों (Judicial Officers) के तबादला आदेश (Transfer Order) जारी किए गए हैं।

ह्यूमन राइट कमीशन में रजिस्ट्रार ज्योत्स्ना डडवाल को लोकायुक्त कार्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत करने के पश्चात हिमाचल प्रदेश वक़्फ़ ट्रिब्यूनल कांगड़ा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमन सूद को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत करने के पश्चात रजिस्ट्रार ह्यूमन राइटस कमीशन के पद पर तैनाती दी गई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीति ठाकुर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति के पश्चात बिलासपुर में तैनात किया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा नितिन कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर देहरा में तैनात किया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी राणा (Additional District and Sessions Judge PC Rana ) को कांगड़ा से स्थानांतरित कर अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर पालमपुर में पदोन्नत में तैनात किया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिश शर्मा को मंडी से स्थानांतरित कर कुल्लू में इसी पद पर लगाया गया है। डॉक्टर अबिरा बासु अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पौण्टा साहिब के लिए स्थानांतरित किया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार को कुल्लू से स्थानांतरित (Transfer) कर घुमारवीं में इसी पद पर तैनात किया गया है। सिविल जज अनीता शर्मा को बड़सर से स्थानांतरित कर ऊना में तैनाती दी गई है। सिविल जज रोजी धईया को हाईकोर्ट में लीव / ट्रेनिंग रिजर्व के लिए भेजा गया है। सिविल जज अंशुल मलिक को जुब्बल से स्थानांतरित कर पौण्टा साहिब में तैनाती दी गई है। सिविल जज मनु प्रिंजा को घुमारवीं से स्थानांतरित कर बड़सर में तैनाती दी गई है। सिविल जज प्रवीण खडवाल को शिमला से स्थानांतरित कर घुमारवीं में लगाया गया है और सिविल जज शीतल गुप्ता को पौण्टा साहिब से स्थानांतरित कर जुब्बल में तैनाती दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First