शिमला: हिमाचल सचिवालय में शराब की बोतलें बिखरी मिली हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर दिन के वक्त दफ्तर में शराब कौन गटक रहा है। बता दें कि सचिवालय की दूसरी मंजिल पर शौचालय के बाहर रखे डस्टबिन में एक-दो नहीं, बल्कि 6 बोतलें मिलीं। हैरानी इस बात की है कि जिस फ्लोर पर शराब की बोतले हैं, उसी फ्लोर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना का कार्यालय है। उसी फ्लोर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री जगत सिंह नेगी और मंत्री रोहित ठाकुर के अलावा 2 CPS के दफ्तर भी हैं। ऐसे में हिमाचल सचिवालय में इस तरह शराब की बोतलें मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। गौरतलब है कि सचिवालय से प्रदेश की सरकार चलती है। यहां कायदे-कानून बनते हैं। ऐसे स्थान पर शराब की बोतलें मिलना अच्छा संकेत नहीं हैं।