शिमला: हिमाचल में कल से अगले कुछ दिनो के लिए मौसम साफ हो जाएगा। ताजा पूर्वानुमान में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी इलाकों में कल से धुंध और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले 11 से 13 जनवरी तक बर्फबारी और 15 जनवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान था मगर, मौसम इस बार अठखेलियां कर रहा है। इससे विभाग का पूर्वानुमान बार-बार गलत साबित हो रहा है। अब तक अलर्ट के मुताबिक, बारिश-बर्फबारी नहीं हुई। पश्चिमी विक्षोभ बिन बरसे कमजोर नजर आ रहा है। शिमला सहित अन्य इलाकों में भी आज सुबह से ही धूप खिली हुई है। इससे पहले 4 जनवरी को अलर्ट जारी किया गया कि 6 और 7 जनवरी को प्रदेश में भारी बर्फबारी होगी। तब भी अलर्ट वाले दिन प्रदेशभर में धूप खिली थी।
जनवरी में 91 फीसदी कम बारिश
बारिश के नाम पर चंबा और लाहौल स्पीति में ही हल्की बूंदाबांदी हुई है। प्रदेश में जनवरी के पहले 11 दिन में 91 फीसदी और दिसंबर में 98 फीसदी कम बारिश हुई है। इसी तरह दिसंबर महीने में भी लाहौल स्पीति को छोड़कर राज्य के 11 जिलों में पानी की बूंद तक नहीं गिरी।
प्रदेश में पनपे सूखे जैसे हालात
ऐसे में अब राज्य में सूखे जैसे हालात पनपने शुरू हो गए हैं। किसान-बागवान अपनी फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। सेब बागवान तोलिएं नहीं बना पा रहे। बागवानों को बगीचों में बीमारियां लगने का डर सता रहा है। बर्फबारी के बगैर सेब की अच्छी फसल की उम्मीद भी नहीं की जा सकती।