Wednesday, December 25, 2024

पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक के समीप 75 लाख से होगा पार्किंग का निर्माण

- Advertisement -
पांवटा साहिब (सिरमौर)। शहर में जल्द ही एक पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू होने कि उम्मीद जगी है। इस पार्किंग पर 75 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। योजना के टेंडर अवार्ड हो चुके हैं। काम शुरू होने से पहले डेढ़ दशक पहले बने पुराने पिलरों की जांच के लिए चंडीगढ़ से तकनीकी टीम बुलाई गयी है।

करीब दो दशक पहले पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक के समीप शॉपिंग कांप्लेक्स के साथ ही दो मंजिला भवन बनाया जाना भी प्रस्तावित था। इसके धरातल पर 100 छोटे वाहनों के लिए पार्किंग और प्रथम तल पर सामुदायिक भवन बनाए जाने का कार्य लंबित पड़ा हुआ है।
इसको लेकर नगर परिषद ने मामला निदेशक शहरी विभाग शिमला कार्यालय को भेजा था। डीपीआर स्वीकृति के बाद 75 लाख से पार्किंग योजना का टेंडर अवार्ड भी हो चुका है। लिहाजा काम शुरू करने से पूर्व डेढ़ दशक पहले बने पिलरों की जांच होगी ताकि पता चल सके कि ये पिलर लेंटर का भार सहन कर सकेंगे या नहीं। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम चंडीगढ़ से शीघ्र पांवटा साहिब पहुंचेगी।

 70,000 से अधिक हो चुकी है पंजीकृत वाहनो कि संख्या 

पांवटा साहिब शहरी में पंजीकृत वाहनों की संख्या 70,000 से अधिक हो चुकी है। इसके मुकाबले यहां पार्किंग स्थल नाकाफी हैं। शहर में छोटे वाहनों के पार्किंग की क्षमता 300 से 500 की है। एनएच फोरलेन होने के बाद शहर में पार्किंग समस्या देखते हुए नगर परिषद ने 30 लाख बजट से रामलीला मैदान में 35 से 50 छोटे वाहन पार्किंग की सुविधा तैयार की। अब एनएच-07 किनारे विश्वकर्मा चौक के समीप 100 वाहन पार्किंग के लिए 75 लाख योजना कार्य भी शीघ्र शुरू करवाने जा रही है।

पार्किंग को लेकर पांवटा नगर परिषद ने बनाई योजना 

पांवटा नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर और उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने बताया कि योजना पर 75 लाख का बजट खर्च होगा। प्रथम चरण में लेंटर का कार्य पूरा होने पर दूसरे चरण में सामुदायिक भवन कार्य भी तैयार करने की योजना है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पार्किंग समस्या के समाधान के लिए गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Advertisements

Live Tv

न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

अन्य खबरे

error: Newsday Network Content is protected !! Plz Subscribe Website First