पॉवटा साहिब ट्रेफ़िक पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने यात्री को कपड़ों और ज़रूरी काग़ज़ात से भरा बैग लोटाकर एक मिसाल पेश की। ये मामला पाँवटा साहिब के बांगरन निवासी राजकुमार पुत्र रामकिशन से जुड़ा है जो शिमला से एचआरटीसी की बस से पाँवटा साहिब वापिस आ रहें थे! बद्रीपुर चौक पर किसी ने गलती से उनका समान से भरा बैग उतार लिया जिसमें उनके बच्चों के कपड़े और कुछ ज़रूरी काग़ज़ात थे! बस स्टैंड पहुँचकर जब उन्हें बस में रखा अपना बैग काफ़ी खोजनें के बाद भी नहीं मिला तो उन्होंने बद्रीपुर ट्रेफ़िक पुलिस से रिक्वेस्ट की, पुलिस ने भी उन्हें निराश नहीं किया और बड़ी ही चतुराई से राजकुमार को उनका खोया हुआ बैग वापिस दिला दिया! पुलिस के जवान अशोक ठाकुर व हेड कांस्टेबल हंसराज़ ने राजकुमार को बैग वापिस किया तो राजकुमार ने पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि बैग में उनके बच्चो के कपड़े और कुछ ज़रूरी कागजात रखें हुए थे जिनको दुबारा बनवाने के लिए उनका काफ़ी समय और कुछ धन भी ख़र्च होना था! परंतु ट्रेफ़िक पुलिस ने मुझे मेरा समान वापिस लोटाया है जिसके लिए में इनका धन्यवाद करता हूँ!