पांवटा साहिब(सिरमौर)। नगर परिषद पांवटा साहिब के हर वार्ड में एक-एक पार्क विकसित किया जाएगा। इसी सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से पार्कों का निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रथम चरण में नप के सभी 13 वार्डों में इन पार्कों के सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण पर 75 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। इससे हर वार्ड में बुजुर्गों और छोटे बच्चों समेत स्थानीय लोगों को सुबह-शाम टहलने और योगाभ्यास करने को बेहतरीन स्थल मिल सकेगा। सनद रहे कि पिछले दो वर्षों के भीतर पांवटा शहरी क्षेत्र और आसपास वन विभाग ने कुंजा मतरालियों के रामपुरघाट ईको पार्क और यमुना वन विहार पार्क विकसित किए हैं। नगर परिषद का श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क और बाल पार्क का भी सौंदर्यीकरण हो चुका है। ऐसे में नए पार्कों का कार्य पूरा होने पर क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा की मुहिम को भी तीव्र गति मिल सकेगी। पांवटा नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर और उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने बताया कि नगर परिषद के अधीन किसी नई कॉलोनी का निर्माण होता है तो नियम के अनुसार पार्क के लिए स्थान छोड़ना अनिवार्य है।
अब नगर परिषद की पार्क निर्माण और सौंदर्यीकरण की योजना अनुसार प्रथम चरण में करीब 75 लाख रुपये के बजट से हर वार्ड में एक-एक(कुल 13) पार्क तैयार करने की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब पार्कों का कार्य शुरू किया जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से शहर के पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि शहर में रहने वाले बच्चे, बुजुर्गों, नौजवान और हर वर्ग के लोग इन पार्कों का लाभ उठा सकें।
नगर परिषद पांवटा साहिब शहर में बीपीएल परिवारों का फिर से सर्वे करेगी
नगर परिषद पांवटा साहिब शहर में बीपीएल परिवारों का फिर से सर्वे करेगी ताकि असल गरीबों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। दरअसल, शनिवार को नप अध्यक्षा निर्मल कौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान नगर परिषद के दोनों पार्किंग स्थलों में वाहनों से बीस रुपये शुल्क वसूलने, नगर परिषद परिसर में डॉ. वाईएस परमार की मूर्ति स्थापित करने, कूड़ा संयंत्र योजना में शेल्टर मशीन लगाने, मार्च में होली मेले के आयोजन संबंधी कई अहम विषयों पर चर्चा की गई।
पांवटा नगर परिषद सभागार में आयोजित बैठक में 2003 से बीपीएल परिवार सूची पर मंथन किया गया। शहर में करीब 280 बीपीएल परिवार हैं। इनमें से कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिनमें कई सदस्य सरकारी नौकरी में हैं। कई परिवारों के आर्थिक हालात पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो चुके हैं। इसलिए फिर से सर्वे करवा कर पात्र लोगों को सूची में शामिल करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ-साथ नगर परिषद परिसर में हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार मूर्ति स्थापित होगी। पांवटा साहिब के रामलीला मैदान व पुलिस थाने के सामने मेला मैदान पर बनी पार्किंग में वाहनों से 20 रुपये पर्ची शुल्क वसूलने पर चर्चा हुई। कूड़ा संयंत्र योजना केदारपुर में करीब 25 लाख रुपये की शेल्टर(कतई) मशीन लगाने, सभी वार्डों में एक-एक पार्क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने पर भी मंथन हुआ।
इस दौरान बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने पर स्वागत प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, पार्षद डॉ. रोहताश नांगिया, मधुकर डोगरी, सीमा देवी, रविंद्र पाल सिंह, दीपक कुमार, दीपा शर्मा, मीनू गुप्ता, राजेंद्र सिंह, ममता सैनी और बारू राम शर्मा मौजूद रहे।